आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास फंड नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं. हम आपको कुछ ऐसे प्‍लैटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप मदद ले सकते हैं. इनकी मदद से आप न सिर्फ बिजनेस के लिए फंड जुटा सकते हैं, बल्‍कि अपने किसी क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट के लिए भी आप यहां पैसे जुटा सकते हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद हम बात कर रहे हैं उन स्‍टार्टअप की, जो क्राउडफंडिंग के जरिये आपकी पैसों की जरूरत को पूरा करने का काम करते हैं. सिर्फ बिजनेस नहीं, बल्‍कि आप के किसी भी सपने को सच करने के लिए इनकी मदद से फंड जुटाया जा सकता है. बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद

 



बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास फंड नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं. हम आपको कुछ ऐसे प्‍लैटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप मदद ले सकते हैं. इनकी मदद से आप न सिर्फ बिजनेस के लिए फंड जुटा सकते हैं, बल्‍कि अपने किसी क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट के लिए भी आप यहां पैसे जुटा सकते हैं.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


हम बात कर रहे हैं उन स्‍टार्टअप की, जो क्राउडफंडिंग के जरिये आपकी पैसों की जरूरत को पूरा करने का काम करते हैं. सिर्फ बिजनेस नहीं, बल्‍कि आप के किसी भी सपने को सच करने के लिए इनकी मदद से फंड जुटाया जा सकता है.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


क्‍या है क्राउडफंडिंग :

क्राउडफंडिंग एक ऐसा मंच है, जहां आम लोग आपके सपने पूरे करने में मदद करते हैं. यहां आप अपना प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करते हैं. इसके लिए जितने पैसों की जरूरत है, वह बताते हैं और इसके बाद जिस भी व्‍यक्‍ति को आपका प्रोजेक्‍ट पसंद आएगा, वह आपको पैसे देगा.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


आपको क्‍या देना है  :

क्राउडफंडिंग के जरिये जो भी लोग आपको पैसे देते हैं. कई बार उन्‍हें भी आपको बदले में कुछ देना होता है. अगर आप कोई फिल्‍म बना रहे हैं, तो आप दानदाताओं को अपनी फिल्‍म के प्रीमियर पर बुला सकते हैं. बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो कुछ प्रोडक्‍ट्स पर डिस्‍काउंट दे सकते हैं. 


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


ये है पहला स्‍टेज  :

इससे पहले कि हम आपको उन स्‍टार्टअप के बारे में बताएं, जहां आप अपना प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट कर सकते हैं. उससे पहले बता दें कि यहां लिस्‍ट करने से पहले आपको प्रोजेक्‍ट का पूरा प्‍लान तैयार करना होगा. आप फंड का कैसे और कहां इस्‍तेमाल करेंगे, इसकी जानकारी भी देनी होती है. आगे जानिए 5 ऐसे स्‍टार्टअप्‍स के बारे में, जो आपको क्राउडफंडिंग लेने में मदद करेंगे.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


विशबेरी  :

अगर आप अपने किसी क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट के लिए फंड जमा करना चाहते हैं, तो विशबेरी बेस्‍ट प्‍लैटफॉर्म है. यह प्‍लैटफॉर्म फिल्‍मों, फोटोग्राफी, म्‍यूजिक एल्‍बम जैसे कई तरह के क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट्स को क्राउडफंड करने में मदद करता है. बिजनेस भी शुरू कर रहे हैं, तो भी आप यहां रजिस्‍टर कर सकते हैं.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


मिलाप :

मिलाप एक ऐसा क्राउडफंडिंग प्‍लैटफॉर्म है, जहां आप ज रूरतमंदों की मदद के लिए फंड जमा कर सकते हैं. शिक्षा, मेडिकल, खेल जैसे क्षेत्रों से जुड़े प्रोजेक्‍ट्स के लिए आप मिलाप के जरिये फंड इकट्ठा कर सकते हैं. यही नहीं, यह आपके बिजनेस आइडिया को जमीन पर उतारने में भी मदद करता है.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


कैटापूल्‍ट:

यहां भी आप हर क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्‍ट के लिए क्राउडफंडिंग कर सकते हैं. कैटापूल्‍ट पर भी आप अपने सपने को पूरा करने के लिए अपना प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट कर सकते हैं.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


केटो    :

केटो भी आपको सामा‍जिक हित के कार्यों के अलावा बिजनेस शुरू करने के लिए फंड जमा करने में मदद करता है.  केटो आपके क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट्स के लिए भी फंड जमा करने में मदद करता है.



बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


बिटगिविंग :

आप रिसर्च और एक्‍सप्‍लोरेशन से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो बिटगिविंग ऐसे प्रोजेक्‍ट्स के लिए आपको फंड जुटाने में मदद करेगा. इसके अलावा अन्‍य सभी प्रोजेक्‍ट्स के लिए भी आपको यहां से फंड मिलेगा.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए पैसा, तो ये करेंगे आपकी मदद


इस बात का ध्‍यान रखें  :

इन प्‍लैटफॉर्म पर अपना प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान जरूर रखें. प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करने से पहले इनके नियम व शर्तें पढ़ लें. कई स्‍टार्टअप प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करने के लिए एक फीस भी लेते हैं. ये स्‍टार्टअप ऑनलाइन पोर्टल पर प्रोजेक्‍ट लिस्‍ट करते हैं. यहां आप फंड लेने के साथ ही किसी के सपने को सच करने में अपना योगदान भी दे सकते हैं.


"Durlav software development".

Contact number +91 9864855058

टिप्पणियाँ