Installing android studio in hindi – एंड्राइड स्टूडियो को कैसे install करें?
Installing android studio in hindi – एंड्राइड स्टूडियो को कैसे install करें?
हेल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट में मैं आपको android studio को install करना बताऊंगा। Android studio को install करना बहुत ही आसान है। नीचे कुछ steps दिए हुए है जिन्हे follow करते हुए आप आसानी से android studio को install कर सकते है।
एंड्राइड स्टुडियो को install करने के steps
1- Android Studio को डाउनलोड करने के बाद जब आप सेटअप लांच करेंगे तो आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। ये सेटअप की स्टार्टिंग स्क्रीन है. इस पर आप नेक्स्ट क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
2- जब आप next क्लिक करेंगे तो आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। इसमें आप जो जो कंपोनेंट्स आप इनस्टॉल करना चाहते है वो आप सेलेक्ट कर सकते है. मान लीजिये पहले आप eclipse यूज़ कर रहे थे लेकिन अब android studio इनस्टॉल कर रहे है तो ऐसी सिचुएशन में Android SDK पहले से ही इनस्टॉल होगा तो यंहा पर Android SDK को क्लिक करके उसके इंस्टालेशन को रोक सकते है. इसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
3- इसके बाद आपको निचे दी हुई लाइसेंस एग्रीमेंट की विंडो शो होगी इस मेंआप I Agree क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
4- इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। इसमें सेटअप आपको इंस्टालेशन लोकेशन पूछ रहा है. आप जिस डायरेक्टरी में android studio इनस्टॉल करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लीजिये और नेक्स्ट क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
5- इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी जिसमे आपको emulator के लिए आप कितनी मेमोरी देना चाहते है वो आपको चूज करना होगा। इसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
6- इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी जिसमे आपको चूज करना है की आप Android Studio का shortcut क्रिएट करना चाहते है या नहीं। इसके बाद आप इनस्टॉल बटन को क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
7- आपको एक विंडो शो होगी जो इंस्टालेशन की प्रोग्रेस को दिखाएगी। जब तक android studio इनस्टॉल हो आपको वेट करना होगा।
android studio in hindi
8- इंस्टालेशन पूरा होने के बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। आप इसमें finish पर क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
9- जब आप फिनिश पर क्लिक करेंगे तो आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। यदि आपने android studio का नया version इनस्टॉल किया है तो आप पुराने version से अपनी सेटिंग इम्पोर्ट कर सकते है। यदि आप सेटिंग इम्पोर्ट करना नहीं चाहते है तो सेकंड ऑप्शन को चूज करके ok क्लिक कर दीजिये।
android studio in hindi
10- इसके बाद आपको नीचे दी हुई विंडो शो होगी। यंहा पर आपको इंतजार करना पड़ेगा।
android studio in hindi
11- इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। Android Studio स्टार्ट होने से पहले कुछ जरुरी कंपोनेंट्स को डाउनलोड करेगा। यंहा पर आपको थोडा wait करना पड़ेगा।
android studio in hindi
12– जब डाउनलोड और इंस्टालेशन खत्म हो जाएगी तब आपको नीचे दी हुई स्क्रीन दिखाई देगी। अब आप अपना प्रोजेक्ट create कर सकते है.
android studio in hindi
इसे पढ़ें:-
एंड्राइड की विशेषताएं
एंड्राइड डेवलपमेंट टूल्स क्या हैं?
Reference:- https://www.c-sharpcorner.com/article/how-to-download-and-install-android-studio-in-windows-10/
निवेदन:- अगर आपके लिए एंड्राइड स्टूडियो को कैसे install करें का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.
अपने दोस्तों के साथ share कीजिये.
Related
Android Resource in Hindi – एंड्राइड रिसोर्स क्या है?
In "Android in Hindi"
Android Components in Hindi – एंड्राइड के कंपोनेंट्स क्या है?
In "Android in Hindi"
Android Activity in Hindi – एंड्राइड एक्टिविटी क्या है?
In "Android in Hindi"
CategoriesAndroid in Hindi
JavaScript Loops in Hindi – जावास्क्रिप्ट लूप क्या है?
Android Notes in Hindi – एंड्राइड के हिंदी नोट्स
Leave a Comment
Comment
Name
Name *
Email *
Website
Website
Author any updates subscribe please.
Written by technical durlav.
.net in hindi
advanced web programming in hindi
Android in Hindi
Artificial Intelligence in Hindi
basic electronics
basics of computer science
Business ideas & Finance
C language in Hindi
C++ in Hindi
Programming Solutions
cloud computing in hindi
compiler design
computer graphics
data mining and data warehousing in hindi
Data structure in hindi
DBMS in hindi
MySQL in Hindi
SQL
Design and Analysis of Algorithms
e-commerce in hindi
ENTREPRENEURSHIP DEVLOPMENT AND MANAGEMENT
exam question papers
HTML IN HINDI
internet & web technology in hindi
Internet of Things (IoT) in Hindi
java in hindi
Linux in hindi
MCQ in Hindi
microprocessor & computer architecture
MIS in Hindi
miscellaneous
mobile computing in hindi
Multimedia in hindi
Network security & cryptography in hindi
Networking & communication in hindi
Operating System in Hindi
PHP IN HINDI
python in hindi
Software Engineering & Testing in Hindi
System Analysis and Design (SAD)
Theory of Computation (TOC)
visual basic in hindi
टिप्पणियाँ