E-Commerce Website कैसे बनाये 2022 आज देश-विदेश में कम से कम 206 करोड़ लोग अपने पैसे online से सामान खरीदने में लगाते है आज के समय में बहुत e-commerce site app के रूप मैं मौजूद है आपको बहुत से लोगो के पास smartphone,teblet और laptop देखने को मिल जाते है

 🤗 E-Commerce Website कैसे बनाये 2022 आज देश-विदेश में कम से कम 206 करोड़ लोग अपने पैसे online से सामान खरीदने में लगाते है आज के समय में बहुत e-commerce site app के रूप मैं मौजूद है आपको बहुत से लोगो के पास smartphone,teblet और laptop देखने को मिल जाते है

👉E-commerce site को आप लोग अलग-अलग नाम से जानते है जैसे की flipkart,amazon,snapdeal,आदि ये तो हम सभी जानते है की internet पर कितने ही वेबसाइट है E-Commerce Website के जहाँ से हम अपनी मनपसंद चीजे को सही कीमत पर खरीदते है पर e-commerce site होती क्या है .


🤝 इन site के जरिये से आज हजारो लाखो लोग अपना सामान घर पर ही मंगाते है और वो भी अच्छी कीमत पर बिना किसी परेशानी के और वो भी सुरक्षित ढंग से e -commerce का सही मतलब है internet के जरिये सामान आसानी से बेच और खरीद सकते है.


Table of Contents

E-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाये 2022

E-commerce वेबसाइट को बनाने के लिए हमें किन चीज़ो की जरूरत होती है?

1 . पैसा – money

2. योजना बनाना – Planning

3. 3. Domain का नाम -Domain Name

4. 4. Web hosting

5. 5. Website

6. 6. Shopping Cart Software

7. 7. Merchant service Provider 

8. E-Commerce Website की सभी जानकारी

9. E-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाये 2022

10. कोई भी चला सकता है E-commerce दो शब्दो से मिलकर बना है E यानी की Electronics और दूसरा Commerce यानी की कारोबार जैसे आप लोग Electronics medium के जरिये कोई कारोबार करते है तो इसको E- commerce कहते है

E-commerce भी एक कारोबार होता है जिसके तरिके से आप बहुत सारे पैसे आज कमाते है आज internet की मांग लगातार बढ़ रही है E-commerce website बनाना इतना आसान नहीं होता इसे हर कोई नहीं बना पाता इसको बनाने का तजुर्बा होना चाहिए


E-commerce वेबसाइट को बनाने के लिए हमें किन चीज़ो की जरूरत होती है?

आज हमे इसके बारे में मालूम पड़ जायेगा की e-commerce website बनाने के लिए हमें किन किन चीज़ो की आवयश्कता होती है | 


1 . पैसा – money

कोई भी कारोबार करने से पहले हमको पैसे की बहुत जरुरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार e-commerce का कारोबार शुरू के लिए हमारे पास बहुत सारे पैसे होने की जरुरत पड़ेगी क्योंकि बिना पैसे के कोई कारोबार नहीं होता online business शुरू करने से पहले आप लोगो को website बनाने के लिए पैसे की जरुरत होगी


आपके e -commerce में जो प्रोडक्ट्स है उसमे आपको पैसे लगाने पड़ेंगे ऐसी बहुत चीजे होती है जहाँ आपको पैसे लगाने की जरुरत पड़ेगी इसलिए आपको बिजनेस शुरू करने से पहले जो सबसे जरुरी होता है


वो है पैसे यदि आपके पास बहुत पैसे है जिसकी मदत के सहारे आप अपना खुद का e-commerce site खोल सकते हो तभी इसमें पैसे लगाए वरना नहीं. E-Commerce Website कैसे बनाये 2022


2. योजना बनाना – Planning

3. यदि आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको योजना बनाने की आवयश्कता होगी बिना योजना के आप कारोबार में अंदाजा नहीं लगा सकते आपको आगे क्या करना पड़ेगा इसका आप लोग ध्यान भी नहीं रख पाएंगे और आगे चल कर बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा |

3. Domain का नाम -Domain Name

4. Internet में e-commerce site शुरू करने से पहले आपको एक domain nameकी जरूरत पड़ेगी जैसे www.flipkart.com. ये online की दुनिया में एक (address होता है इसकी मदद से जो खरीदार होंगे वो आपकी website का पता लगा सकते है

ज्यादातर online बिजनेस का domein नाम या फिर.com से हो जाता है नहीं तो.net होता है आपका domain name इसी नाम से होना अच्छा रहता है जिस नाम से आप e -commerce site बनाना चाहते है | 


डोमेन कैसे ख़रीदे


फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2021


ब्लॉगर कैसे बने


4. Web hosting

5. आपकी website के लिए आप लोगो को web hosting service की बहुत जरुरत पड़ेगी जिससे की लोग आपकी website को internet पर देख सके |इस service का काम यही है की ये आपकी website के data और files को एक अलग computer में स्टोर करके रख सकता है

जब कोई भी व्यक्ति Internet का इस्तेमाल आपकी website का domain name अपने web browser मैं type करेगा तब यही web hosting आपकी website की सारी files और data को उसके browser में भेज देगा। जिससे की वह व्यक्ति आप की website को सरलता से access कर सकता है.E-Commerce Website कैसे बनाये 2022-23


5. Website

6. आपके online business करने के लिए जिस चीज़ की आपको सबसे ज्यादा ज़रुरत पड़ेगी वह है website . अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तब तो ठीक है नहीं तो आप किसी अच्छे web designer को पैसे देकर बनवा भी सकते है।

आपको एक चीज़ का ख़्याल रखना है के जो भी prodect आप कस्टमर को बेचना चाहते है वह प्रोडेक्ट हमेशा आपकी e -commerce site पर दिखने चाहिए


📣आपको अपनी website के design का खास ख्याल रखना है जो लोगो को अच्छा लगे और उन्हें आपकी वेबसाइट की ओर खींच सके जिसके कारण आपकी website पर ज्यादा लोग आएंगे और आपकी इनकम भी बढ़ेगी।


👉6. Shopping Cart Software

7. आपकी website का मुख्य काम होगा सामान बेचना जो आपके customers को आसानी से मिल सके जिसके लिए आपको ज़रुरत पड़ेगी Shopping Cart software की।

इस software की मदद से आपके customers आपकी website के सभी सामान को आसानी से देख सकते है और पसंद आने पर खरीद सकते है।


💫Shopping Cart Software इस software की मदद से आपके customers को आसानी रहती है के वह credit card का भी इस्तेमाल कर सकते है सामान खरीदने के लिए और यह बहुत सेफ तरीका माना जाता है इस service से आपकी credit card की detail भी सुरक्षित रहती है।


💰7. Merchant service Provider 

8. आप किसी भी online business को website के माध्यम से cash payment मैं नहीं बदल सकते ,उसको एक तरह के merchant service provider की आव्यशकता पड़ती है वह करता यह है की वह credit और debit card से जुडी जो भी चीजे होती है उन्हें सँभालने का काम करता है।

🙏यह service business ,customer और credit card कंपनी के बीच मैं एक संपर्क जोड़कर रखता है यह customers से (payment )की प्रक्रिया पूरी करके उनके दुवारा दिए गए credit card account से पैसे लेता है और फिर merchant के account मैं डाल देता है।


💰merchant service provider पैसे मिलने के बाद वो अपनी commission के पैसे काट कर बाकि पैसे website के मालिक को दे देता है। merchant service provider e -commerce website के लिए एक मुख्य भूमिका निभाता है क्योकि इसके बिना व्यापारी customer से पैसे नहीं ले सकते है इस लिए इसका काम मेन माना जाता है।


💰e-commerce website बनाना बहुत आसान है कोई मुश्किल नहीं है। अगर आपके पास यह सभी चीजे मौजूद है जो हमने ऊपर बताई है तब तो आप आसानी से एक e commerce website बना सकते है। और online arning कर सकते है।


👍E-Commerce Website की सभी जानकारी

मुझे पूरा विश्वाश है के आपको यह समझ आ गया होगा की E-commerce Website कैसे बनाये2022 ? मैं हमेशा यही कोशिश मैं लगा रहता हूँ के कैसे भी अपने readers को सभी जानकारी आसानी से दे सकूँ जिससे के दूसरी वेबसाइट पर जाकर उन्हें समय गवाना न पड़े।


🥰 आज हमने बहुत कुछ सीखा

अगर आप लोगो को यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे share करना न भूले और फिर भी आपके कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है हमें बड़ी खुशी होगी आपके सवालों के जवाब देने मैं.


Written by technical durlav.


टिप्पणियाँ