Email ID कैसे Recover करें (Gmail ID/Account Recovery in Hindi) Email Id kaise recover kare Gmail Account Delete Recovery

 Email ID कैसे Recover करें (Gmail ID/Account Recovery in Hindi)

Email ID कैसे Recover करें? Forgot Gmail Acccount Recovery By Email Address & Phone Number in Hindi.

कुछ लोग New Gmail Id Account बनाते हैं. काफी दिनों बाद इसका Password भी भूल जाते है.

अगर आप भी Email Id भूल गए हैं तो Gmail Recovery कैसे करें? इसके बारे में यहां विस्तार से जानेंगे. ताकि हमारा पुराना ईमेल आईडी वापस मिल सके. बस उस नंबर की जरूरत होगी जिस नंबर से आप ने Gmail ID बनाई थी.

Email Id kaise recover kare Gmail Account Delete Recovery

हर कोई Gmail का इस्तेमाल कर रहा है, Gmail एक बहुत ही Famous Mail Service है जो की Google द्वारा बनायीं गयी है| लेकिन जब आप Gmail का इस्तेमाल करते है. तब आपने सोचा होगा की अगर हम अपने Email ID/Account का Password भूल जाए तो क्या हमारा Account Recover होगा? तो इसका जवाब है “हाँ”|

जब आप अपने Gmail Account का Password भूल जाते है तब आप बहुत सारे तरीको से अपने Gmail Account को फिर से पा सकते है | मैं आपको Gmail Account Recover या Gmail ID Delete Recovery करने के सभी तरीके बताऊंगा.

please इस पोस्ट को last तक ध्यान से पढ़िए. इससे आपको Gmail की Account Recovery process ठीक से समझ आ जायेगी.

Email ID कैसे Recover करें (How To Recovery My Gmail ID/Account in Hindi)

1. सबसे पहले आपको Gmail.google.com को open करना है और वह पर दिए गए बॉक्स में अपना email लिखना है और “Next” पर click करना है.

Recover Email ID Gmail Account

2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमे निचे की तरफ “Forget Password” का option दिखाई देगा. उस पर आपको क्लिक करना है.

Gmail Account Recover Email id deleted

3. अब आपको एक के बाद एक Recovery के options दिखाए जायेंगे. अगर आपको अगला option देखना है. तो आपको बस “Try Another Way” पर click करना है.

Gmail id Email account try another way

Gmail Id Recovery करने के Options कुछ इस तरह दिखायेगा

1. Enter Last Password -:
अगर आपको आपके Gmail Account का पुराना Password याद है तो आपको दिए हुए बॉक्स में उसको डालना होगा. लेकिन ध्यान में रखिये की अगर आपको अपना पुराना वाला भी Password ठीक से याद नहीं आ रहा. तो बेकार में कुछ भी डालकर Recover करने की कोशिश ना करे. क्योंकि इससे आपका Gmail Account ब्लॉक भी हो सकता है.

2. Do You Have Phone -:
अगर आपने अपना Mobile Number Gmail Account के साथ जोड़ा है. तो आप इस तरीके के ज़रिये अपना Account Recover कर सकते है. Gmail आपके फ़ोन पर एक Notification भेजेगा और आपको कुछ instructions दिए होंगे उनको आपको सही से फॉलो करना होगा.

3. Get verification Code -:
इसमें Gmail आपको एक code text message के जरिये आपके Gmail Account वाले mobile number पर भेजेगा. उस code को आपको दिए हुए बॉक्स में डालना होगा.

4. When Did You Created this Account -:
इसमें आपको ये बताना होगा की आपने अपना Google Account कब बनाया था. आपको महिना और साल बताना होगा.

तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदत से आप अपना Google Account Recover कर सकते हो | बहुत बार Google आपको और भी कई सारे तरीके देगा. जिनसे आपको अपना Password Recover करने में आसानी होगी पर आम तौर पर ऊपर दिए हुए तरीके ही आपको अपना Account Recover करने के काम आयेंगे. अब हम जानेंगे की Gmail Account Delete करने के बाद हम उसे कैसे Recover कर सकते है.

Gmail Id Delete [Email Account] को Recover कैसे करे

अगर आपने अपना Gmail Account किसी वजह से Delete कर दिया हो. और आप चाहते है की आपको अपना Account फिर से वापस मिले तो जो चीज़े में बताऊंगा उनको follow कीजिये.

1. सबसे पहले आपको mail.google.com पर जाना होगा और Delete किये हुए Account का mail address वह पर डालना होगा |
2. फिर आपको उसी Account का Password डालना है | और next पर क्लिक करना है |
3. अब आपके सामने एक Message दिखेगा जिसमे लिखा होगा “Success ! You have UnDeleted Your Account”| इसका मतलब आपका Account अब Recover हो गया है.

कुछ इस तरह से आप अपना Delete किया हुआ Gmail Account फिर से Recover कर सकते है.

Gmail Account Delete करने से पहले ये चीज़े जान ले

आज कल हर किसी के पास एक से ज्यादा Gmail Accounts होते है. तो ऐसे में लोग सोचते है की एक Account को Delete कर देते है. लेकिन आपको इससे पहले ये जानना जरुरी है की जब आप अपना Gmail Account को Delete करते है. तब आपका सारा Data जो आपके Gmail में है. वो सब भी Delete हो जाता है.

तो इस लिए Google आपको Backup सुविधा देता है. जिसका इस्तेमाल आप अपना Gmail का Data Safe रखने के लिए कर सकते हो. जब आप अपना Account Delete करने जाते हो. तब आपको Google Backup के बारे में ज़रूर पूछता है. Backup लेने के बाद आपके सभी data आप अपने कंप्यूटर में या फिर अपने फ़ोन में सुरक्षित रख सकते है. जिससे आपको बाद में जाके कुछ तकलीफ न हो.

यह भी पढ़े:-

तो आज हमने जाना की Deleted Gmail Account को Recover कैसे करते है? और जिस Email ID का Password हम भूल गए है उस ID को कैसे Recover करते है? आपको ये सभी जानकारी कैसी लगी comment करके ज़रूर बताये और आपको अपने Gmail Account को Recover करने में कोई भी Problem आ रही है. तो भी आप comment कर के हमसे पुछ सकते है.

टिप्पणियाँ