Youtube ने लॉन्च किया नया टूल, अब Spam Comment पर लगा सकेंगे रोक New Tech Update: Youtube ने लॉन्च किया नया टूल, अब Spam Comment पर लगा सकेंगे रोक क्रिएटर्स को यूट्यूब स्टूडियो से सेटिंग बदलना होगा.

 

Youtube ने लॉन्च किया नया टूल, अब Spam Comment पर लगा सकेंगे रोक
New Tech Update: Youtube ने लॉन्च किया नया टूल, अब Spam Comment पर लगा सकेंगे रोक
क्रिएटर्स को यूट्यूब स्टूडियो से सेटिंग बदलना होगा. इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं, यूट्यूब के मुताबिक सेटिंग में 'Increase Strictness' ऑप्शन को ऑन करने के बाद ऐसे सारे कमेंट जो Spam होंगे.
By :- Technical durlav

New Tech Update: Youtube ने लॉन्च किया नया टूल, अब Spam Comment पर लगा सकेंगे रोक
Spam Comment पर रोक के लिए youtube नया Tool ला रहा है

Youtube ने Spam comment पर रोक लगाने के लिए नया टूल लांच किया है, क्रिएटर्स को इसके लिए यूट्यूब (Youtube) स्टूडियो सेटिंग बदलना होगा. इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं, यूट्यूब के मुताबिक सेटिंग में ‘Increase Strictness’ ऑप्शन को ऑन करने के बाद ऐसे सारे कमेंट जो Spam होंगे या आइडी या नाम बदलकर किए गए होंगे वे सभी Review के लिए Hold हो जाएंगे.

Less Strict Option भी होगा
इस टूल में Less Strics Option भी होगा, इसे चुनकर आप सारे कमेंट का मैनुअली Review कर सकते हैं. इसके अलावा आप कमेंट को पूरी तरह से हटा भी सकते हैं. नाम के हिसाब से यह ऑप्शन कम Strict होगा.

अब छुपा नहीं सकेंगे सब्सक्राइबर
यूट्यूब ने एक और परिवर्तन किया है, इसके मुताबिक अब क्रिएटर्स अपने Subscribers की संख्या को छिपा नहीं पाएंगे, 29 जुलाई से यह नियम लागू हो जाएगा. इसके बाद यूट्यूब में दी जाने वाले Subscribers हाइड करने के ऑप्शन को हटा दिया जाएगा.

इसलिए उठाया गया कदम
Google के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफार्म के मुताबिक Spam Comment पर रोक लगाने के लिए टूल इसलिए बनाया गया क्योंकि कई बार क्रिएटर्स अच्छे चल रहे चैनलों पर कमेंट करके यूजर्स को अपने पेज पर लाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वे दूसरे यूजर्स के वीडियो पर कमेंट करते हैं.

का गाना ‘SYL’, उनकी हत्या के बाद किया गया था रिलीज
Apple Watch पर देख सकेंगे Youtube वीडियो, बड़े काम की है WatchTube App
Subscriber बढ़ाने के लिए करते हैं Hide
Youtube ने ये स्वीकार किया कि कुछ क्रिएटर्स सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ाने के लिए सब्सक्राइबर हाइड करते हैं, लेकिन ये ऑप्शन खत्म होने के बाद चीजें सबके लिए सुरक्षित हो जाएंगी. Youtube के मुताबिक अब वह कैरेक्टर सेट भी कम किया जाएगा, यानी की यूजर्स अपने चैनल का नाम अपडेट करते समय कम कैरेक्टर ही प्रयोग कर पाएंगे.

To
Technical durlav Pvt Ltd
Company officials news site:-
https://technicaldurlav.blogspot.com/?m=1
Learning and earnings today,₹₹₹

Android & iOS professional app development services
Call and whatsapp chat :-  Message Android & iOS App Development services provided on WhatsApp. https://wa.me/message/TICHMVC46LZKA1

टिप्पणियाँ