कैसे किसी वेबसाइट का सोर्स कोड देखें

 

यह विकीहाउ लेख आपको किसी वैबसाइट के पीछे के सोर्स कोड (जैसे कि HTML, CSS, और JavaScript) को ज़्यादातर कॉमन ब्राउज़र के ऊपर देखना सिखाएगा। मोबाइल ब्राउज़र का उपयोग करते समय आप सफारी ट्रिक को छोड़कर किसी भी वैबसाइटस सोर्स कोड को नही देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:
Chrome, Firefox, Edge, और Internet Explorer

  1. 1
    आपका वेब ब्राउज़र खोलें: क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स, माइक्रोसॉफ़्ट एड्ज, और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर सोर्स कोड को देखने का तरीका लगभग एक जैसा ही है।
  2. 2
    वेब पेज का संचालन करें: यह वही पेज होना चाहिए, जिसका सोर्स कोड आप देखना चाहते है।
  3. 3
    पेज पर राइट-क्लिक करें: अगर आप वन बटन माऊस के साथ मैक कम्प्युटर का उपयोग कर रहे है, तो आप Control को होल्ड करके क्लिक कर सकते है। यदि आप ट्रैकपैड के साथ लैपटाप पर है, तो पेज को क्लिक करने की बजाय आप दो उँगलियों का इस्तेमाल कर सकते है । यह ड्रॉप-डाऊन मेनू को दिखाएगा
    • ऐसा करते समय किसी लिंक या फोटो के ऊपर राइट क्लिक न करें, नहीं तो आपको कोई गलत मेनू दिखाई देगा।
  4. 4
    View page source या View Source क्लिक करें: ऐसा करने से आपका ब्राउज़र का सोर्स कोड नई विंडो में है या फिर वर्तमान विंडो के नीचे दिखाई देगा।
    • आप क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स के लिए View page source देखेंगे और माइक्रोसॉफ़्ट एड्ज और इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए View Source देखेंगे।
    • आप Ctrl+U (PC) या  Option+ Command+U (Mac) को दबाकर भी सोर्स कोड को पा सकते है।

विधि 2
विधि 2 का 3:
सफारी

  1. 1
    सफारी खोलें: यह नीला, कॉमपास के आकार का एप है।
  2. 2
    Safari क्लिक करें: यह आपके मैक मेनू बार के ऊपर बायीं तरफ होता है। ऐसा करने से यह ड्रॉप-डाऊन मेनू को दिखाता है।
  3. 3
    Preferences क्लिक करें: यह विकल्प ड्रॉप-डाऊन मेनू के बीच में होता है।
  4. 4
    Advanced टैब को क्लिक करें: यह आपके Preferences विंडो के ऊपर दायें कोने में होता है।
  5. 5
    "Show Develop menu in menu bar" बॉक्स को चेक करें: यह विकल्प आपके Preferences विंडो के नजदीक ही नीचे होता है। आपको आपके मैक मेनू बार में Develop मेनू दिखाई देना चाहिए।
  6. 6
    वेबपेज को संचालित (Navigate) करें: यह वही पेज होने चाहिए जिसके सोर्स कोड को आप देखने की इच्छा रखते हैं।
  7. 7
    Develop क्लिक करें: यह मेनू आपके मैक मेनू बार के Window मेनू के बायीं तरफ होता है।
  8. 8
    Show Page Source क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाऊन मेनू के नीचे पास में होता है। इस विकल्प पर क्लिक करें तो यह वेबपेज के सोर्स कोड को दिखने किए लिए प्रेरित करेगा।
    • सोर्स कोड को देखने के लिए आप  Option+ Command+U भी प्रैस कर सकते हैं।

विधि 3
विधि 3 का 3:
विकि पर (On Wikis)

  1. 1
    आप जिस पेज के विकी सोर्स कोड को देखना चाहते हैं, उस पेज तक जाएँ।
  2. 2
    "View source" या "Edit" टैब क्लिक करें ।
  3. 3
    सोर्स के माध्यम से स्क्रॉल करें और आप आपकी साइट पर जिस कोड को कॉपी करना चाहते है, उस कोड को चुनें/ कॉपी करें।

सलाह

  • आप मोबाइल सफारी सोर्स कोड देखने के लिए सफारी बुकमार्क्स को आईफोन या आइपैड पर सेव कर सकते है, जबकि आप सोर्स कोड को मोबाइल ब्राउज़र पर नॉर्मली नही देख सकते है।

चेतावनी

  • किसी वैबसाइट के सोर्स कोड को प्रदर्शित करने का दावा करने वाले थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते वक़्त सावधान रहने की जरूरत है।

टिप्पणियाँ