ऑनलाइन कोर्स sell करके पैसे कैसे कमाएँ। (How to make money creating courses online)
ऑनलाइन कोर्स sell करके पैसे कैसे कमाएँ। (How to make money creating courses online)
दोस्तों आज के दौर में लोग offline से ज़्यादा online होने वाले कार्यों को महत्व दे रहें हैं। चाहे वो online shopping हो ऑनलाइन food order करना हो या online course buy करना हो। Pandemic की वजह से लोग अपने जीवन शैली में परिवर्तन करने के लिए मजबूर हो गयें हैं और आज तमाम ऐसे online career विकल्प लोगों के सामने आए हैं जो पहले कभी नहीं थें।
selling online courses
इसलिए हम आपको बताने जा रहें हैं How to make money creating courses online?
आज शिक्षा तंत्र भी अपने सभी प्रणालियों को online करने को मजबूर है और इस generation में ज़्यादातर बच्चें और युवा किसी website या video streaming के माध्यम से घर बैठें online पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इसलिए आपको how to make money creating courses online जैसी skills के बारे में पता होना चाहिए।
इस तरह से हमारे सामने online education या online courses selling में career बनाने का मौक़ा प्राप्त हो सकता है।
अगर आपको भी जानना है की कैसे ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कमाएँ ? तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हम आज के इस article में आपको बताने जा रहें हैं how to make money creating online course in Hindi? के बारे में।
क्यों आप online course sell करके एक बड़ा online business बना सकते हैं ?
दिन पर दिन सभी professional courses की prices बढ़ती जा रहीं हैं। एक शोध में पता चला है की किसी भी private institute में tution लेने की औसत cost पिछले पाँच सालों में 13% की rate से बढ़ी है।
दुर्भाग्य से ये आँकड़े आने वाले दिनो में और भी बढ़ने वाले हैं। इसके साथ ही education loans पर लगने वाले ब्याज में भी तेज़ी से वृद्धि हो रही है।
ऐसी problems के होते हुए, बहुत सारे ऐसे students हैं जो इतनी महँगी fees afford नहीं कर सकते। पैसों के अभाव में वो अपने dream course को नहीं कर पाते।
तो उनके लिए online course एक solution बनकर सामने आया है। online courses किसी भी समय और किसी भी जगह से किए जा सकते हैं और वो भी affordable price में।
college tutions के बढ़ती fees से बचने के लिए लोगों ने एक उपाय निकल लिया है। परिणाम के रूप में online education industry 2022 तक $241 billion तक जाने का अनुमान लगाया गया है।
पूरे दुनिया में e -learning के market में तेज़ी से हो रही वृद्धि को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है की कम दाम में उपलब्ध होने की वजह से लोग किसी भी प्रकार के academic course या business course को करने के लिए online learning को वरीयता दे रहें हैं।
तो अब तक आप को यह अनुमान लग गया होगा की online courses आने वाले समय में trend बन ने जा रहे हैं। online course की बढ़ती माँग की वजह से इस business में आने वाले time में अच्छे growth की आशा की जा सकती है।
Online Course बनाने के लिए topic कैसे चुने?
आप जिस भी टॉपिक पर course बनाने जा रहे हैं उसके बारे में एक बार अपने दिमाग़ को दौड़ाएँ और उन सभी points को लिखने की कोशिश करें जो आपके course से सम्बंधित हो ।
कौन सा subject आपके क्लास में interest को जगा सकता है इस बारे में विचार करें। आपके ideal reader कौन - कौन से लोग और किस age group के लोग हो सकते हैं उसको ध्यान में रखते हुए subject पर विचार करें?
कौन से quotes और कौन से image आप use करने वाले हैं जो आपके readers के लिए useful हो?
इतना जानने के बाद हम आशा करते हैं की आपको ऐसे points मिल जाएँगे जो आपको एक useful online course बनाने के लिए helpful होंगे।
टिप्पणियाँ