Recording Studio Ka Marketing Kaise Kare In Hindi || अपने रिकॉर्डिंग स्टूडीओ का मार्केटिंग कैसे करे

 Recording Studio Ka Marketing Kaise Kare In Hindi || 



 अपने रिकॉर्डिंग स्टूडीओ का मार्केटिंग कैसे करे 

आपने नया रिकॉर्डिंग स्टूडीओ का फुल सेटउप तैयार कर लिए हो ओर भारी मात्रा से आपने स्टूडीओ का ओपनिंग भी कर लिए हो ।


अब आपको क्या चीज़ का ज़रूरत पड़ेगा तो वो आपको सिंगर का ज़रूरत पड़ेगा कोई भी business बढ़ाने के लिए उसे ग्राहक का ज़रूरत होता है यह बड़े बड़े रिकॉर्डिंग स्टूडीओ मालिक का भी मन्ना हैं। आपको कुछ टिप्स बताने जा rha हूँ जो आपको स्टूडीओ को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा ।



सोशल मीडिया 



सोशल मीडिया जो आपके रिकॉर्डिंग स्टूडीओ को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन प्लाट्फ़ोर्म हैं।


जैसे कि फ़ेसबुक इन्स्टग्रैम अन्य ..


आप अपना स्टूडीओ का फ़ेस्बुक पर बिज्ञापन दिखाकर मार्केटिंग कर सकते है ओर फकबूक में एक ग्रूप बनाकरअपना परचार कर सकते है google,youtubeपर विज्ञापन दिखा कर मार्केटिंग करवा सकते है


गूगल माप पर आप अपना studioका लोकेशन ज़रूर दर्शाए उससे क्या है की आपके छेत्र का जितने गूगल माप पर सर्च करेंगे आपके स्टूडीओ भी सर्च में आ जाएगा ओर आप तक वो आ सकते है आपके स्टूडीओ का अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा ।


google ads हुआ नूज़्पेपर जैसे ऑनलाइन ऑफ़्लाइन  अन्य . जगहों पर अपना advertising ज़रूर करे ।


अपने छेत्र में पोस्टर लगवाए । 



उदाहरण के तौर पर अपनी रिकॉर्डिंग स्टूडीओ की पूरा जानकारी दे सोंग का क्वालिटी पब्लिक में ज़रूर पोस्ट करे यूटूब ,फ़ेस्बुक ,इन्स्टग्रैम इससे सिंगर आपके स्टूडीओ में आने का ज़्यादा चांस बढ़ जाते है । धन्यवाद पोस्ट अच्छा लगे तो आगे ज़रूर शेर करे .



नोट :- मुंबई में अगर कोई सिंगर है जो अपना सोंग रिकॉर्डिंग करवाना चाहते है तो वो सम्पर्क कर सकते है बहुत अच्छा रिकॉर्डिंग स्टूडीओ है high quality आपके बजट में  एक बार ज़रूर रिकॉर्डिंग करवाए ।



Dosti Recording Studio




टिप्पणियाँ