Web Series me Career kaise Banaye : वेब सीरीज में करियर कैसे बनाये By सफलता की राह - 2022 web series me career kaise banaye web series me career kaise banaye पूरी दुनिया में Netflix द्वारा Web Series फिल्म रिलीज करने और तेजी से बढ़ती उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बॉलीवुड के तमाम निर्माता और स्टार भी Web Series में रुचि ले रहे हैं
Web Series me Career kaise Banaye : वेब सीरीज में करियर कैसे बनाये
By सफलता की राह - 2022
web series me career kaise banaye
web series me career kaise banaye
पूरी दुनिया में Netflix द्वारा Web Series फिल्म रिलीज करने और तेजी से बढ़ती उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बॉलीवुड के तमाम निर्माता और स्टार भी Web Series में रुचि ले रहे हैं और इनमें काम करने की दिलचस्पी दिखा रहे हैं यहां पर आपको नए नए चेहरों को भी अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने का मौका मिल रहा है। टेलीकॉम कंपनियों की ओर से सस्ता इंटरनेट डाटा मिलने से ऐसी फिल्मों को दर्शक भी खूब देख रहे हैं।
ऐसे में अगर आपके पास कोई भी आइडिया है और थोड़ी सी फिल्म मेकिंग की समझ है तो आप इन शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग , डायरेक्शन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले है कि कैसे आप वेब सीरिज़ में करियर बना सकते है। Web Series course me career kaise banaye या वेब सीरिज़ कोर्स क्या है Web Series Course kya hai
वेब सीरीज की डिमांड
पिछले एक-दो सालों से Web Series की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है, अपने आसपास की मेट्रो में बसों में या फिर ट्रेनों में स्मार्ट फोन पर इन फिल्मों में काम करने वाले लोगों को देखा जा सकता है। इन फिल्मों को आप फ्री समय में कहीं पर भी रहकर देख सकते हैं।
Amazon Prime Netflix और HotStar जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आजकल Web Series फिल्मों की भरमार हो रही है। YouTube पर भी ऐसी फिल्मों को देखा जा सकता है। Web Series को सबसे अधिक युवा पीढ़ी पसंद कर रही है इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्मों की कहानी है।
जोकि बैन होने के चलते बड़े पर्दे पर नही दिखाई जाती थी, या फिर फ़िल्मकार जिन कहानियों को बताने में भी हिचकते थे उन कहानियों की वेब सीरीज भी अब आप देख सकते हैं। कुल मिलाकर यह बात सामने आई है कि वेब सीरीज ने अपने नए कंटेंट से दर्शकों के सामने मनोरंजन का नया विकल्प पेश किया है।
इसी की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए Web Series के निर्माण में प्रभावशाली युवाओं के लिए संभावनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है जो अपने अलग सोच और क्रिएटिविटी से Film Making और Acting Direction और Script Writer में पहचान बनाना चाहते हैं।
वेब सीरीज क्या है What is Web Series
वेब सीरीज यानी कि Scripted Video की एक सीरीज होती है जो अलग-अलग विषयों पर बनाई जाती है। Web Series किसी भी सच्ची घटना या किसी भी प्रकार की कोई जानकारी दिखाने के लिए भी बनाई जाती है। फिल्मों में ऐक्टर कैसे बनें।
आज के लोग Movie और Tv Serials के साथ-साथ Web Series को भी देखना पसंद कर रहे हैं। जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि हमारे देश में Web Series बनाने वाली कंपनियां बहुत कम है इन फिल्मों की खास बात यह भी है कि इन्हे देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत महसूस नहीं होती। जैसे की सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स Web Series को आप घर बैठे चलते फिरते या किसी भी सफर के दौरान अपने Mobile, Tablet या Laptop में इंटरनेट कनेक्शन के साथ देख सकते हैं।
अभी तक बनने वाली वेब सीरीज में आमतौर पर 8 से 10 एपिसोड ही होते हैं वह या तो एक ही कहानी पर आधारित होती है या हर एपिसोड में एपिसोड से जुड़ी नई कहानी को दिखाया जाता है। कभी-कभी इन Web Series के सभी एपिसोड को इंटरनेट पर एक साथ प्रसारित किया जाता है, तो कई बार इन सीरीज को दर्शकों के लिए हर सप्ताह एक एपिसड प्रसारित किया जाता है। मॉडल कैसे बनें , मॉडलिंग में करियर कैसे बनाए?
आजकल की Web Series आपको Hindi और English दोनों भाषाओं में YouTube के अलावा Netflix Amazon Prime पर वीडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, जहां पर आप इन्हें आसानी से देख सकते हैं।
भविष्य में वेब सीरीज मे करियर
दुनिया में फिल्म इंडस्ट्री एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अपने आप में एक बहुत बड़ा क्षेत्र है यहां पर हर साल हजारों फिल्मों को लोगों के लिए रिलीज किया जाता है जिसमें सभी प्रकार की फिल्में होती है, यहां पर फिल्मों और टीवी सीरियल के निर्माण में और प्रभावशाली युवाओं के लिए हमेशा काफी स्कोप रहा है।
जिसमें समय-समय पर लड़के और लड़कियों की जरूरत पड़ती रहती है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आपको पैसे के साथ साथ बड़ी शोहरत भी हासिल होती है। आप अपने आप में एक ब्रांड बन जाते हैं जिसके बाद आपकी विज्ञापनों द्वारा भी अच्छी कमाई होने लगती है। इस क्षेत्र में भी आपको अपने पसंद के अनुसार अपना कार्य चुनना होता है।
ऐसे में आप एक्टिंग डायरेक्शन कहानी लेखन डायलॉग लेखन, आदि के जरिए आप रातों रात स्टार बन सकते हैं इस क्षेत्र में कोई रंग रूप कोई जाति कोई योग्यता मान्य नहीं है इसमें आप अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ते हुए जिसके अंदर जैसी अच्छी प्रतिभा होती है। टीवी के बड़े बड़े चेनलों में न्यूज एंकर कैसे बनें ?
उसकी फिल्म इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ती जाती है, जहाँ एक और वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों का चलन बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर रोज नए नए चैनल लांच हो रहे हैं। नए नए सीरियल्स बन रहे है, किसी भी फिल्म सीरियल या वेब सीरीज को उनके क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है।
जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा डायरेक्टर एक्टर्स और स्क्रिप्ट राइट-रो की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस क्षेत्र के अंदर काफी बड़ा स्कोप नजर आता है जहां पर आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
इसके अलावा ऐसे प्रशिक्षित प्रोफेशनल की जरूरत कंपनियों और कॉर्पोरेट कंपनियों को भी है जो टीवी और पत्र-पत्रिकाओं के लिए विज्ञापन और उसकी पंच लाइन लिखते हैं, इन्हीं बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए आज भी फिल्म मेकिंग और एक्टिंग को एक उभरते हुए कैरियर के तौर पर देखा जाता है। डेटिंग ऐप्स पर पार्टनर की तलाश कर रहे है, तो हो जाए, सावधान वरना हो सकते है, धोखाधड़ी का शिकार
इस क्षेत्र मैं आप अपने मनपसंद के अनुसार प्रशिक्षण हासिल करके आप भी फिल्मों या फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में एक्टर , Director, Producer, कंपोजर, Cinematographer, फोटोग्राफी डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, Sound Editor , Film Video Editor, आदि के रूप में और एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप फ़िल्म मैकिंग के अलावा कॉर्पोरेट कंपनियों और एनजीओ में प्रोमोशन फिल्म्स या डॉक्यूमेंटरी फिल्मस बनाकर भी अपनी पहचान बना सकते है।
कोर्स एवं योग्यता Course and Qualification
देश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत से संस्थान फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या सर्टिफ़िकेट कोर्सेज प्रदान कर रहे हैं यह कोर्सेज आप एक्टिंग फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन डायरेक्शन सिनेमैटोग्राफी फिल्म एडिटिंग साउंड एडिटिंग विजुअल मिक्सिंग तथा स्क्रिप्ट राइटिंग के रूप में उपलब्ध कराता है।
टेक्निकल से संबंधित कोर्सेज आप 12वीं के बाद भी कर सकते हैं लेकिन यदि पीजी लेवल का कोई क्रिएटिव कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना बेहद जरूरी है। बारहवीं Science PCM से करने के बाद विधारथियों के लिए टॉप करियर विकल्प
Web Series सम्बंधित कुछ कोर्स
Director of Photography
Cinematographer
Video Editor
Cameraman
Videographer
Director
Script Writing
Sound Designer
आय Income
फिल्म मेकिंग में कमाई आपके टैलेंट पर निर्भर करती है आरंभ में इस क्षेत्र में आपको भले ही कम पैसे मिल रहे हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस अपने काम पर फोकस करना है लेकिन 4 से 5 वर्ष का अनुभव हो जाने के बाद आपकी कमाई की कोई सीमा नही है। बारहवी आर्ट्स स्ट्रीम से करने के बाद चुने टॉप करियर विकल्प
लेकिन अगर आपने फ़िल्म मेकिंग में टेक्निकल पढ़ाई की हो तो, आरंभ में आपको सैलरी 15 से 20 हजार रुपये आसानी से मिल जाते है । इसी तरह आप फिल्म टीवी शो सीरियल्स और कमर्शियल में काम करके एक्टर और डायरेक्टर करोड़ों रुपए तक की फीस ले रहे है।
Film Making सम्बन्धित देश के कुछ प्रमुख संस्थान
The Film Institute
RK Films & Media Academy
Arena institute
Zee Institute of Media Arts
National Institute of Design
Asian Academy of Film and Television
The ICE Institute
Satyajit Ray Film and Television Institute
Film and Television Institute of India
टिप्पणियाँ