Paid App Free में कैसे Download करे (4 सबसे अच्छे तरीके ) By technical durlav
Paid App Free में कैसे Download करे (4 सबसे अच्छे तरीके )
technical durlav
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को कोई भी यूजर बड़ी आसानी से यूज़ कर सकता है इसके साथ-साथ इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बनने वाले स्मार्टफोन को आप काफी सस्ती प्राइस में भी खरीद सकते हैं| यह लिनेक्स परआधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, Google ने इसे 2005 में खरीद लिया था।
Google Play Store पर आपको करोड़ों एप्लीकेशंस मिलती है जिनमें कुछ फ्री होती है और कुछ Paid, Paid एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर उस अप्प का अमाउंट पे करना ही होता है, यहाँ आप Paid Apps को फ्री में डाउनलोड करने के बारे में जानोगे।
आगे बढ़ने से पहले अपने आप से यह सवाल पूछ ले की Paid ऐप को फ्री में डाउनलोड करके यूज़ करना आपके लिए सेफ रहेगा? क्योंकि इसमें हो सकता है आपकी प्राइवेसी लीक हो जाए, इसके साथ ही आप जिस सोर्स से फ्री में एप्प डाउनलोड कर रहे हैं वह कितना विश्वसनीय है यह बात भी ध्यान देने योग्य है| हालांकि आप अपनी समझ का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तोह उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे, यह टुटोरिअल केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए बनाया गया है|
Play Store Se Paid App Free Me Download Kaise Kare?
यहां मैं आपको पैड ऐप फ्री में डाउनलोड करने के चार बेस्ट तरीके बताऊंगा लेकिन आगे बढ़ने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आप सभी Piad App को Free में अपने मोबाइल पर यूज़ नहीं कर सकते क्योंकि कुछ ऐप ऐसी होती हैं एक लाइसेंस वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करती है ऐसे में आपको उनको अपने मोबाइल में यूज करने के लिए उन्हें खरीदना ही पड़ता है, लेकिन जयादकर App फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाती है|
Paid App Free Me Download करने से पहले आपको अपने स्मार्टफोन में “Unknown Source” फीचर को चालू करना होता है क्योंकि आप थर्ड पार्टी स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं, Google थर्ड पार्टी स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने का समर्थन नहीं करता|
Unknown Source इनेबल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में सेटिंग ऑप्शन में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाना है इसके बाद आपको अननोन सोर्स का फीचर मिल जाएगा| Settings>Security>Unknown Sources.
ऐसी Apps जो आपको Paid App Ko Free में डाउनलोड करने में मदद करती है
- Google Opinion Rewards – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पैड ऐप डाउनलोड करने का बिल्कुल सही तरीका है और यह Google द्वारा ऑफिशियली लांच की गई ऐप है, लेकिन इसमें आपको पैड ऐप्स डाउनलोड करने के लिए कुछ सर्वे पूरे करने होते हैं जिसके बाद आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं उन पॉइंट्स का इस्तेमाल आप पेड ऐप को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं|
- Aptoid– यह है Paid ऐप डाउनलोड करने का बड़ा स्टोर है यहां हर महीने लगभग 150 मिलियन से ज्यादा यूजर विजिट करते हैं और 3 बिलियन से ज्यादा ऐप्स को डाउनलोड किया जाता है।
- Blackmart Alpha– यह भी Aptoid की तरह एक Apps Download करने का प्लेटफार्म है, और है यहां आपको लगभग सभी पैड ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है, इसके साथ यदि आपके मोबाइल में कोई लेटेस्ट वर्जन काम नहीं कर रहा तो आप उस एप्लीकेशन के अलग-अलग वर्जन डाउनलोड करके ट्राई कर सकते हैं, यहाँ एक एप्लीकेशन के तीन से चार वर्जन मिलते हैं|
- 4Shared- यह एक ऑनलाइन और डाटा स्टोरेज प्लेटफॉर्म है यहां आपको केवल मोबाइल एप्लीकेशन ही नहीं बल्कि Windows सॉफ्टवेयर, वीडियोस,फोटोस भी मिलते हैं यह भी एक बिल्कुल सही तरीका है और इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं|
सीखे – बिजली का बिल ऑनलाइन केवल 1 मिनट में कैसे भरे
Paid App Free में Download कैसे करे
1) Google Opinion Rewards – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पैड ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने का ऐप सही तरीका है, लेकिन इसमें आपको गूगल द्वारा दिए गए सर्वे को पूरा करना होता है जिसके बाद आपको पॉइंट मिलते हैं जिन्हें आप Paid Apps Download करने में यूज में ले सकते हैं, यह एप्लीकेशन Android और iOS Platform के लिए उपलब्ध है, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स गूगल द्वारा बनाया गया है और यह 22 देशों में उपलब्ध है|
2) Aptoid – यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप बहुत सी पेड एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन को आपको पहले इनकी ऑफिशियल साइट से डाउनलोड करना होता है आप इसे Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि यह Google Play Store की पॉलिसी को फॉलो नहीं करती।
Aptoid का इंटरफ़ेस और एप्लीकेशन डाउनलोड करने का तरीका Google Play Store से मिलता-जुलता है|
Aptoid में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको Android के सर्च बार पर उस एप्लीकेशन का नाम लिखना है उसके बाद आपको काफी सारी एप्लीकेशंस मिलेगी जिनमें आपको अपनी Paid एप्लीकेशन सेलेक्ट करनी है| यहां आपको 7 लाख से ज्यादा पेड एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाती है|
3) Blackmart Alpha – पेड एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड करने का यह एक दूसरा अच्छा तरीका है यहां आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती आपको केवल ब्लैकमार्ट अल्फा ऐप को डाउनलोड करना है|
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आपको यहां किसी भी ऐप के तीन से चार वर्जन मिल जाते है, यदि आपके फोन में कोई वर्जन काम नहीं कर रहा तो आप दूसरा वर्जन ट्राई कर सकते हैं|
ब्लैकमार्ट अल्फा के ओनर का कहना है कि यह एक Google Play Store का अल्टरनेटिव है और पुरे वर्ल्ड में कही भी use किया जा सकता है| यहां आप केटेगरी के अकॉर्डिंग भी एप्लीकेशन सर्च कर सकते हैं|
4) 4Shared – यह भी पेड ऐप फ्री में डाउनलोड करने का एक सही तरीका है और यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store में मिल जाती है, 4 Shared एक फाइल शेयरिंग और स्टोरेज प्लेटफॉर्म है यहां पर कोई भी यूजर अपना डाटा सेव कर सकता है और अगर वह चाहे तो उसे पब्लिक भी कर सकता है जिसके बाद दूसरे यूजर उसे इस्तेमाल कर पाएंगे|
यहां आपको मोबाइल ऐप के अलावा सॉफ्टवेयर,फोटोस, वीडियोस और डॉक्यूमेंट्स भी मिलते हैं| इसे 4 अप्रैल 2005 में बनाया गया था और आज के समय में यह काफी ज्यादा पॉपुलर है|
निष्कर्ष
अगर सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के अनुसार देखा जाये तोह Paid App को Free में Download करना बिलकुल सही नहीं है क्यों की जिस सोर्स से आप ऐसी अप्प को डाउनलोड करते है उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता, यदि आप अपने मोबाइल में ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे आपको नुकसान पहुंचाया जा सकता है या फिर आप एक स्मार्ट यूजर है तोह आप इन अप्प का यूज़ कर सकते है,
Paid Apps को डाउनलोड करने के ये सबसे अच्छे तरीके थे जो आज के टाइम में भी काम करते है उम्मीद करता हु की आप समज ही गए होंगे की Paid App Free Me Download Kaise Kare और यदि आपका कोई सवाल हो तोह कमेन्ट बॉक्स के द्वारा जरूर पूछ ले|
ये भी सीखे –
टिप्पणियाँ