आजकल वेब सीरीज का जमाना बड़े अच्छे से चल रहा है। Netflix और Amazon Prime जैसे OTT प्लाटफॉर्म्स ने lockdown के वक्त हमारा मनोरंजन किया। इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊँगा की किस तरह से आप अपना खुद का एक OTT प्लेटफॉर्म बड़ी आराम से बना सकते हो और उसे अच्छी income जेनरैट कर सकते है। यानि किस तरह से Launching your own web platform for Web Series कर सकते है। ये पोस्ट काफी लंबा हो सकता है लेकिन आप अच्छे से इसे पढे क्यूंकी आपकों यह पे काफी जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट मैं सबसे पहिले हम बात करेंगे की किस तरह आप वेब सीरीज बनाने की प्रक्रिया को start कर सकते है और फिर हम बात करेंगे की आप उसे कहा अपलोड कर सकते है या फिर किस तरह से अपने खुद के नेटफलिक्स जैसे OTT प्लाटफॉर्म्स पर अपलोड कर सकते है। अगर आपके पास पहिले से ही अच्छे वेब सीरीज आपके अरिजनल बने हुए है तो आप इस पोस्ट का दूसरा भाग पढ़ सकते है। वेब सीरीज क्या है What is Web Series सबसे पहिले हम जानते है की वेब सीरीज क्या होती है? वेब सीरीज एक बड़ी कहानी होती है जो की छोटे छोटे भागों मे बाती जाती है - जिसे हम episodes कहते है। खूब सारे episode मिलकर एक season होता है। एक वेब सीरीज के अनेक सीजन हो सकते है। जैसे की - मिर्जापुर S1। और लग़बग़ एपीसोडेस 20 से 50 मिनट तक हो सकते है।

 

हिंदी तंत्र

मुख्यपृष्ठ

ऑनलाइन पैसे कमाए


आजकल वेब सीरीज का जमाना बड़े अच्छे से चल रहा है। Netflix और Amazon Prime जैसे OTT प्लाटफॉर्म्स ने lockdown के वक्त हमारा मनोरंजन किया। इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊँगा की किस तरह से आप अपना खुद का एक OTT प्लेटफॉर्म बड़ी आराम से बना सकते हो और उसे अच्छी income जेनरैट कर सकते है। यानि किस तरह से Launching your own web platform for Web Series कर सकते है।


ये पोस्ट काफी लंबा हो सकता है लेकिन आप अच्छे से इसे पढे क्यूंकी आपकों यह पे काफी जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट मैं सबसे पहिले हम बात करेंगे की किस तरह आप वेब सीरीज बनाने की प्रक्रिया को start कर सकते है और फिर हम बात करेंगे की आप उसे कहा अपलोड कर सकते है या फिर किस तरह से अपने खुद के नेटफलिक्स जैसे OTT प्लाटफॉर्म्स पर अपलोड कर सकते है।


अगर आपके पास पहिले से ही अच्छे वेब सीरीज आपके अरिजनल बने हुए है तो आप इस पोस्ट का दूसरा भाग पढ़ सकते है।




वेब सीरीज क्या है What is Web Series

सबसे पहिले हम जानते है की वेब सीरीज क्या होती है? वेब सीरीज एक बड़ी कहानी होती है जो की छोटे छोटे भागों मे बाती जाती है - जिसे हम episodes कहते है। खूब सारे episode मिलकर एक season होता है। एक वेब सीरीज के अनेक सीजन हो सकते है। जैसे की - मिर्जापुर S1। और लग़बग़ एपीसोडेस 20 से 50 मिनट तक हो सकते है।


वेब सीरीज सच्ची कहानी या काल्पनिक कहानी पर भी आधारित हो सकती है। आम तौर पर सच्ची कहानी पर based वेब सीरीज को कई रूप मे बदला जाता है। ताकि वो रोमांचक बने और दर्शकों का मनोरंजन भी हो।


तो अब आपको पता चल गया है की वेब सीरीज क्या होती है तो अब हम उसे किस प्रकार से बना सकते है वो देखें।


Web Series Posters

नोट : सिर्फ एक एपिसोड वाली वेब फिल्म्स को शॉर्ट फिल्म कहा जाता है और वो वेब सीरीज नहीं हो सकती।


वेब सीरीज के लिए स्टोरी ढूंढे

वेब सीरीज के लिए आपके पास पहिले से स्टोरी हो तो अच्छी बात है वरना आप अलग अलग कितबे पढ़ कर एक अच्छी स्टोरी को ढूंढ सकते है। आप चाहे तो अपने आस पास देख सके है - जैसे की आपके मित्र या फिर कोई शॉप जो आपके आस पास हो - क्या पता आपको उसपर कोई कहानी याद हो जाए!


कहानी मिलने के बाद उसे अलग अलग भाग (Episodes) मे बाँट दे। आगर आप उसे अलग भागों मे बात रहे हो तो कहानी रोचक बने - जिससे कोई भी उसके अगले एपिसोड देखने के लिए उत्सुक हो जाए।


वेब सीरीज के लिए Director और ऐक्टर ढूंढे

किसी भी वेब सीरीज को सफल बनाने मे डायरेक्टर (दीर्ग्दर्शक) और कलाकारों का बहुत बाद हात होता है। आप अपने दोस्तों से पूछ सकते है। अगर उनमे कोई अच्छा ऐक्टर/ऐक्ट्रिस ये फिर डायरेक्टर हो तो आप उन्हे कास्ट कर सकते है।


ज्यादा कलाकार दुंदहने के लिए आप Instagarm का सहरा ले सकते है। आप व्हाट्सप्प ग्रुप बना सकते है और उसमे बातचीत कर सकते है।


डायरेक्टर और ऐक्टर

सारी चीजे होने के बाद आप प्रडूसर , डायरेक्टर , कैमरामन , लाइटमन और कलाकारों के नाम की एक लिस्ट बना सकते है। उसमे आप शूटिंग का वक्त और post-production याफिर एडिटिंग का समय लिख सकते है। आखिर मे आप expected relase डेट भी लिख सकते है।


अगर 3 या फिर 5 एपिसोड है तो वेब सीरीज जल्दी ही शूट हो सकती है। शूटिंग के लिए अच्छी लोकैशन decide करे।


शूट के बाद उसे एडिटिंग के लिए अपने एडिटर के पास भेज दे। उसे पोस्टर या बाकी सारी चीजे करने को बोल दे।




अपनी वेब सीरीज इंटरनेट पर publish करें

आप अपनी वेब सीरीज online कही भी पब्लिश कर सकते है। जैसे की यूट्यूब या फिर MX Player। ये दोनों अच्छे प्लाटफॉर्म्स है फास्ट release के लिए।


लेकिन अगर आपकी वेब सीरीज मे गरम मसाला है तो फिर आप उसे यूट्यूब पर नहीं डाल सकते। इसी लिए आप उसे अपने खुदे के OTT प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते है या फिर आप उसे अन्य रेडीमेड वेब सीरीज प्लाटफॉर्म्स पर डाल सकते है। रेडीमेड प्लाटफॉर्म्स के नाम नीचे दिए हुए है।


1. MangoFlix

2. चिकूफलिक्स

3. हॉटहिट एप

4. Rabbit App

5. गोल्डफ्लिक्स

Netflix on TV Web Series Watching

या फिर अपना खुद का OTT प्लेटफॉर्म बनाया जा सकता है। इसके लिए नीचे पढे - 


अपना खुद का OTT प्लेटफॉर्म कैसे बनाए?

अपना खुद का OTT प्लेटफॉर्म बनाने के लिए आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक सबसे आसान तरीका हो सकता है। सबसे पहिले आप एक अच्छा वॉर्डप्रेस थीम इंस्टॉल करे। आप Netflix Clone Themes थीम का इस्तेमाल कर सकते है जो की वॉर्डप्रेसस मे भी काम कर सकती है।


आप इनमे से किसी भी थीम्स का इस्तेमाल कर सकते है - 


 WPVS by Netflix Theme

  VideoFlix by CactusThemes

   Streamium by StremiumTheme

   आप ऊपर के लिंक्स पे क्लिक करके demo देख सकते है। बाद मे गूगल से सर्च कर इन्हे डाउनलोड भी कर सकते है।

Netflix Clone Themes का मतलब क्या है?

एक क्लोन थीम एक मौजूदा वेबसाइट की प्रतिकृति है जिसका उपयोग वर्डप्रेस में इसका अपना संस्करण बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, यह क्लोन की गई साइट की एक सटीक प्रति हो सकती है, या इसकी कार्यक्षमता समान हो सकती है लेकिन कुछ अतिरिक्त सुधारों के साथ। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर है कि आप किसका उपयोग करना चाहते हैं।


अब आगे, अपनी पसंदीदा थीम आपको अपने ब्लॉग पर इंस्टाल करनी होगी। आप किसी भी hosting provider का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की - Hostinger , GoDaddy या फिर BigRock।

आपकी तैयार कईई वेब सीरीज आप अपने ब्लॉग पर डाले। प्रमोशन के लिए आप फेस्बूक , इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर की सहायता ले सकते है।


अब हर थीम मे विडिओ कैसे डाले ये इसपर निर्भर करता है की आपने थीम कोनस लगवाया है। आप थीम बेचने वाली साइट से बात कर सकते है।


वेब सीरीज की Pricing

वेब सीरीज की pricing एक महत्वपूर्ण हिस्सा है - जिसके बारे मे हर किसी को पता होना चाहिए।


आम तौर पर 3 plans बनए जाते है। जैसे की 199 Rs , 399 Rs और 599 Rs।


हर एक plan के अलग अलग फायदे होते है - जो कोई भी ग्राहक अपने हिसाब से लेता है।


Web Series Pricing

अब अगर promotion के जरिए आपके वेब साइट पर 1000 भी लोग आते है तो कमसे कम 199 x 1000 = 199000 Rs यानि लगभग 2 लाख के बराबर earning हो जाती है।


तो इस तरह से आप प्लानिंग कर सकते है। Feature मे आने वाले users पुरानी भी विडिओस जरूर देखेंगे।


वेब सीरीज Launch कैसे करे ?

वेब सीरीज लॉन्च करना काफी आसान है। अपने सोशल मीडिया पर एक ट्रैलर रिलीज करें। उसके बाद रिलीज डेट भी जारी करे।


उस तारीख पर अपनी वेब सीरीज डाले और response देखे। अगर आप ये काम पहली बार कर रहे हो तो आपको कुछ परेशनिया भी हो सकती है। लिकीन आप घबराए नहीं क्यूंकी नीचे common mistakes के बारे मे हमने बताया है।


आप इंस्टाग्राम पर ads भी चला सकते है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेब साइट को देखें। आप फेसबुक पर भी लोगो को बता सकते है। या फिर लिंक्स ग्रुप्स मे भेज सकते है।


वेब सीरीज Launch करते वक्त की गलतियाँ

वेब सीरीज लौच होते ही कई परेसानियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे की - 

लोगो को आपकी वेब सीरीज play करने मे या buffer करने मे problem हो।

वेब साइट मोबाईल मे ना खुले।

पेमेंट के बाद लॉगिन ना हो।

ऐसी चीजे हो सकती है। इसीलिए - अपनी HD 1080px की वेब सीरीज mp4 फाइल को कम्प्रेस करें। और 4 अलग अलग resolutions मे divide करे। जैसे की 720p , 480p ,360p और 240p ।


इससे अगर किसी को network problem भी क्यू ना हो वेब सीरीज आराम से चलती रहेगी।


Playing Video On mobile Phone


अगर वेब साइट मोबाईल मे नहीं खुल रही हो तो आप उसे अपना ब्राउजर अपडेट करने को बोल सकते है।


पेमेंट के बाद लॉगिन ना हो तो आप WordPress के dashboard मे जाकर चेक कर सकते है। इस तरह से आप काफी कॉमन प्रॉब्लेम्स को solve कर सकते है।


Conclusion

तो इस पोस्ट मे हमने जाना की किस तरह से आप एक वेब सीरीज का production कर सकते है और उसे इंटरनेट पर OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्शकों तक पहुच सकते है।


हमने ये भी देखा की कैसे एक OTT प्लेटफॉर्म बनाया जाता है और उसकी मार्केटिंग कर सकते है। अगर आपका कोई सुझाव हो तो नीचे कॉमेंट जरूर करें।

Tags:

ऑनलाइन पैसे कमाए

earn money online

YOU MIGHT LIKE

कृपया सुनिश्चित करें की आपका comment हमारे Comment Policy का पालन करता हो।एक टिप्पणी भेजें (0)

और नया

पुराने

FOLLOW US

Facebook

Twitter

Instagram

RSS

POPULAR POSTS

मनोरंजन

[Rabbit Movies] Matkani Ke Matke Web Series, Cast, Real Names, Photo, Story

[ULLU] Charmsukh – Maa Devrani Beti Jethani 2022 Web Series, Cast, Real Names, Story

List Of Jills Mohan Web Series With Posters

[HotMasti] Monalisa 2022 Web Series, Cast, Real Names, Photo, Story

[CinePrime] Baba Rancho (2022) Web Series, Cast, Real Names, Photo, Story

Aarti Sharma Web Series List आरती शर्मा अभिनेत्री की वेब सीरीज लिस्ट

Jyoti Ghosh (Actress) Wiki in Hindi ज्योति घोष ऐक्ट्रिस विकि

Love in Lockdown Feneo Movies Web series Wiki, Cast Real Name, Photo, Salary and News

शिवानी कुमारी जीवनी, प्रेमी, आय, अज्ञात तथ्य Shivani Kumari Biography Boyfriend

Ankita Dave Wiki in Hindi अंकिता दवे ऐक्ट्रिस विकि, फ़ोटोज़, पती, परिवार, वेब सेरीज


टिप्पणियाँ