ऐप पर विज्ञापन कैसे लगाये / Google Admob से Ad Unit कैसे बनाये
ऐप पर विज्ञापन कैसे लगाये / Google Admob से Ad Unit कैसे बनाये
किसी भी ऐप से पैसे कमाने के लिए उस पर विज्ञापन दिया जाता है, जिससे ऐप बनाने वाले को आय होती है। वैसे तो बहुत सारी कंपनिया ऐड देती है पर मुख्य रूप से हम गूगल के विज्ञापन पर पूरा भरोसा कर सकते है । गूगल की विज्ञापन सेवा का नाम Google Adsense/Google Admob है । गूगल से अपनी ऐप पर विज्ञापन लेने के लिए Google Admob पर हमारा अकाउंट होना चाहिए । आइये हम आपको बताते है की Google Admob से theappsstation.com पर बनाई ऐप में विज्ञापन कैसे सेट करते है । आप नीचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप theappsstation.com पर बनाई ऐप में विज्ञापन सेट कर लाखों कमा सकते है –
स्टेप 1 – सबसे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट/ जीमेल अकाउंट होना चाहिए, अगर आपके पास नहीं है तो बना ले और है तो यहाँ क्लिक कर Google Admob वेबसाइट ओपन करे।
स्टेप 2 – Sign up for AdMob लिंक पर क्लिक करे। अपने जीमेल आई डी और पासवर्ड देकर Sign Up पर क्लिक करे, उसके बाद आये फॉर्म की डिटेल्स देकर CREATE ADMOB ACCOUNT पर क्लिक करे । आपका ऐडमोब अकाउंट बन जायेगा तथा इस प्रकार आएगा –
स्टेप 3 – अपनी ऐप जोड़ने के लिए APPS पर क्लिक कर Add New App या Add your First App पर क्लिक करे । Have you published your app on Google Play or the App Store? आप्शन को No करे । उसके बाद ऐप का नाम टाइप करे और प्लेटफार्म एंड्राइड सेलेक्ट करे । आपकी ऐप जुड़ चुकी है और नीचे दिया मेसेज आएगा ।
स्टेप 4 – अब हमारी ऐप तो जुड़ चुकी है तथा अब हमें अपनी ऐप में Banner & Interstitial Ad Unit डालनी है उसका कोड जनरेट करना है। Create Ad Unit पर क्लिक करे Ad Format बैनर सेलेक्ट करे, उसके बाद Ad Unit का नाम अपनी इच्छा से टाइप करे तथा सेव पर क्लिक करे । आपकी Admob Banner ID तैयार है जो ca-app-pub-4219292555005447/13986XXXXX फॉर्मेट में है इसे सुरक्षित जगह कॉपी कर ले तथा Interstitial Ad Unit की प्रक्रिया इसी तरह कर उसे भी कॉपी कर ले ।
स्टेप 5 – Banner & Interstitial Ad Unit बनाने के बाद theappsstation.com में अपनी ऐप की Publication Tab में MONETIZE YOUR APP में Android के सामने बॉक्स में Banner & Interstitial Ad ID डाले, सामने के बॉक्स से Banner & Interstitial सेलेक्ट करे।
Important-
Google Admob की Payments Tab पर क्लिक कर Set up Payments सेलेक्ट करे । खुले हुये फॉर्म में डिटेल अपडेट करे, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे (बिना पेमेंट डिटेल्स सबमिट किये विज्ञापन नहीं आयेंगे , नाम और पता वही भरे जिस नाम से, जिस पते पर पेमेंट मंगवाना हो )
आपके अकाउंट में 10$ होते ही एड्रेस वेरीफाई का PIN NO का लिफाफा डाक से आएगा । जिससे आपका एड्रेस सत्यापित हो सके ।
टिप्पणियाँ