Free Website banane ka tarika आज के समय में एक छोटी से छोटी कंपनी भी अपनी वेबसाइट बनवाती है और उसको एक्सेस करने के लिए Website Expert को रखती है।

Free Website  banane ka tarika आज के समय में एक छोटी से छोटी कंपनी भी अपनी वेबसाइट बनवाती है और उसको एक्सेस करने के लिए Website Expert को रखती है। यदि आप एक वेबसाइट बनाने में जागरूकता रखते हैं तो आज का यह लेख बिलकुल आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको 3 तरीके से Website Kaise Banaye Free Me उस विषय में बताएंगे।


शुरू करने से पहले 

Android app development Durlav company

50% discount for Android app making/development contract

9864855058

Whatsapp SMS:- app banane kitna loge?

SMS kore.


हम यह जानेंगे की वेबसाइट बनाने के फायदे क्या हैं, गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये, Blogging Kaise Kare (ब्लॉग कैसे बनाये), इत्यादि।


वेबसाइट बनाने से क्या फायदा होता है?

👉 Popularity (लोकप्रियता)

👉 इंटरनेट की दुनिया में अपने आप को लाना

👉 Name/Fame/Money (नाम, शोहरत, धन)

👉 अपनी फोटो को गूगल पर लाना

अगर आपकी साइट होगी तो आपकी पॉपुलैरिटी तो वैसे ही बन जाएगी, इसके अलावा इंटरनेट की दुनिया में आपका नाम होगा जिससे की आप अपनी वेबसाइट से कमाई भी कर पाएंगे और आप अपनी तस्वीर को भी गूगल पर ला पाएंगे।


वैसे वेबसाइट बनाने से एक फायदा यह भी है कि हम उसमें कुछ भी शेयर कर सकते है। जैसे कि अगर हमारा Cooking करने का शौक है और हमको Cooking के बारे में सब कुछ पता है तो हम रेसिपी की एक वेबसाइट बनाके उसमें हम रेसिपी की जानकारी डाल सकते है। हम अपनी खुद की लिखी हुई Recipe बेच सकते है और अपनी वेबसाइट पर एड्स भी लगा सकते है जिससे की हमारी Income Double हो सके। चलिए अब Website Kaise Banaye उसके बारे में बात करते है।



 

Website Kaise Banaye in Hindi

गूगल पर वेबसाइट बनाने के लिए Internet पर बहुत सारे जरिये है जैसे कि PAID / FREE.


Paid का मतलब, हम एक Domain Name and Hosting लेंगे और उस पर काम करेंगे। (इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिलेंगे जो फ्री वाले में नहीं होते।)


फ्री वाले में हमको कोई भी पैसा नहीं देना होता, इसमें हमको डोमेन और होस्टिंग फ्री में मिल जाती है जिसके बारे में हम इस लेख में पढेंगे।



 

अगर आपको Paid वाली वेबसाइट बनानी है तो आप How to Start a Blog वाला लेख पढ़ सकते हो। तो क्या आप तैयार हो अपना New Blog Banane के लिए और Blogging Hindi Me करने के लिए जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सके।


Apna Blog Kaise Banaye 2021

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास बहुत सारे प्लेटफार्म है पर जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वो है।


grammarly

Blogger

WordPress

Tumbler

sites.google.com

अभी हम बात करेंगे कि Blogger Par Website Kaise Banaye जो कि GOOGLE द्वारा बनाया गया है।


Google Par Website Banana के लिए आपको Gmail ID की जरूरत पढ़ेगी।


अगर आपको जीमेल पर अकाउंट बनाने नहीं आता तो आप जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाये वाला लेख पढ़ सकते हो।



 

जब आप यह सब स्टेप पूरे कर लेते हो तो आपको नीचे लिखे गये चरण का पालन करना है। तो चलिए, Apni New Website Banate Hai और Internet की दुनिया में अपने आपको लोकप्रिय करते हैं।


Google Pe Apni Free Website Kaise Banaye

Step 1.

Google Par Website Kaise Banaye उसके लिए सबसे पहले आप Google Search में या अपने Browser में “blogger.com” सर्च कीजिए और उस पर क्लिक कीजिए।


Google Par Website Kaise Banaye

Blog Kaise Banaye

Step 2.

जब आप blogger.com पर पहुँच जाते हो तो, वहां पर आप अपनी Gmail ID डालो और “Next” पर क्लिक करो, फिर आप अपनी Gmail ID का Password डालो फिर उसके बाद “Sign in” पर क्लिक करो और आगे बढ़ो।


Apni New Website Banate Hai

How To Make Blog in Hindi

Step 3.

अब आपके सामने Create New Blog का पेज ओपन होगा। तो आप क्रिएट न्यू ब्लॉग वाले बटन पर क्लिक करके अपना न्यू ब्लॉग बना सकते हो। अगर आपके सामने create new blog वाला पेज ओपन नहीं होता तो आप फिर से अपने browser में blogger.com सर्च करके पेज पर जा सकते हो।


Apni Website Kaise Banaye

Apni Website Kaise Banaye

Step 4

जब आप Create New Blog पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाता है जिसमें लिखा होता है:-


Title अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा-सा टाइटल लिखे। Write a Catchy Title for your Website / Blog

Address Address का मतलब ‘Website का नाम ‘URL’ आप अपनी वेबसाइट का क्या नाम रखना चाहते हो उदाहरण के लिए जो मैंने रखा है “officialhimanshugrewal.blogspot.com” और आप नीचे तस्वीर में देख सकते हो कि Address के नीचे Right Side में लिखा हुआ है की “This blog address is available” इसका मतलब है कि इस वेबसाइट का यूआरएल उपलब्ध है और मैं इस नाम से ब्लॉग बना सकता हूँ।

Step 5


अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी-सी Template सेलेक्ट करनी होगी तो आप कोई भी अच्छी-सी एक Template Choose करके “Create Blog” वाले बटन पर क्लिक करें।


Website Banane Ka Tarika Hindi Me

Website Banane Ka Tarika Hindi Me

Step 6

अब आपकी वेबसाइट पूरी तरीके से बन चुकी है। आप View blog वाले बटन पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट को देख सकते हो।


Website Kaise Banate Hai

Website Kaise Banate Hai

अब आपका जो काम है वो यह है कि आपको अपनी साइट में Page बनाना है और Post डालने है जिससे की हम लोग भी आपकी Website पर आ सके और आपके लिखे हुए article को पढ़ सके।

टिप्पणियाँ