एंड्राइड App कैसे बनाये - आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं और जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है ? Who to create a Android app in your mobile phone

 एंड्राइड App कैसे बनाये - आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं और जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है परंतु आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है, और यदि आप भी एंड्राइड यूज़ करते हैं तब आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में बहुत सारी एंड्रॉयड एप्लिकेशन का उपयोग करते ही होंगे और जिनमें आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली सभी एंड्राइड एप्लीकेशन अलग-अलग कार्यों के लिए आपके द्वारा उपयोग में लाई जाती हैं। जिससे आपके रोजमर्रा के कामों को करने के लिए आपको आसानी हो सके।


यदि आप यह सोचते हैं कि एंड्राइड एप्लीकेशन केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर या फिर App developer ही बना सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि आज के समय में जिस व्यक्ति को इंटरनेट की थोड़ी अच्छी समझ होती है वह भी आसानी से एंड्राइड एप्लीकेशन को बना सकते हैं और वह भी बिना किसी कोडिंग के, परंतु यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा हाई क्वालिटी की नहीं होती हैं परंतु फिर भी यह Android App में ही गिनी जाती हैं और बिना कोडिंग की एंड्रॉयड एप्लीकेशन में और कोडिंग करके बनाई गई एंड्रॉयड एप्लीकेशन में काफी अंतर होता है।



Android app kaise banaye

यदि आप सच में एक एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तब आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं पूरा पढ़कर एंड्राइड एप्लीकेशन को बड़े ही आसानी से बना सकते हैं और यहां पर जो भी मैं स्टेप बताए जाएंगे वह स्टेप काफी ध्यान से आपको फॉलो करनी होगी और यहां जो भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन आप बनाएंगे वह बिना किसी कोडिंग के ही बनेगी इसलिए आप हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें तो अब हम शुरू करते हैं कि आखिर एंड्राइड app kaise banate hai.



अनुक्रम 

Android App की आवश्यकता क्यों होती है 

Android App बनाने के लिए आवश्यक चीज़े 

Android App कैसे बनाये 

Android App बनाने के लिए Steps

स्टेप 1 - सबसे पहले Appsgeyser वेबसाइट पर जाए  

स्टेप 2 - App की केटेगरी को चुने

स्टेप 3 - अपने ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक डाले

स्टेप 4 - सभी options को पूरी तरह से fillup कर ले

स्टेप 5 - Gmail Id से SingUp करे 

अंतिम शब्द 

Android App की आवश्यकता क्यों होती है 

यदि आपका किसी तरह का बिजनेस है या फिर आप कोई वेबसाइट को मेंटेन करते हैं और यह चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट का एक एंड्राइड एप्लीकेशन वर्जन आप बनाए ताकि आपके जो वेबसाइट पर आने वाले यूजर हैं उनके लिए आपके बिजनेस या फिर वेबसाइट तक पहुंचना काफी आसान हो जाए और इससे आपको काफी फायदा भी होगा क्योंकि जो भी व्यक्ति आपके ब्लॉग या फिर आप की वेबसाइट पर आता है या फिर आपको समझने के लिए सीधे आपसे बात करता है तो बेहतर चुनाव यही होता है कि वह आपके द्वारा एंड्राइड एप्लीकेशन है उसका उपयोग करके आपके वेबसाइट और बिजनेस को अच्छी तरह से समझ पाए जिसके कारण आपका यूजर इंगेजमेंट काफी हद तक बढ़ जाता है और इससे आपको काफी फायदा होता है वहीं दूसरी तरफ एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण आज के समय में एंड्रॉयड एप्लीकेशंस का चलन बहुत ही काफी बढ़ गया है तो आपके लिए एक बेहतर उपाय हो सकता है कि आप एक एप्लीकेशन का चुनाव करें।



मोबाइल से फ्री वेबसाइट कैसे बनाये।

PDF File क्या है और कैसे बनाते है।

Online आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे।

Android App बनाने के लिए आवश्यक चीज़े 

एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती जो कि मैंने नीचे बताई हुई है और एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको कुछ समझ भी होनी चाहिए जैसे कि आप किस कैटेगरी में एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं और थोड़ी बहुत आपको इंटरनेट की समझ भी होनी चाहिए जिससे कि आपको चीजों को समझने में आसानी हो सके और एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती जो कि इस तरह है।


एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन

एक गूगल Email ID

और एक Blog URL   

Android App कैसे बनाये 

जैसा की आप जानते ही है की एंड्राइड App बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है और यहाँ आपकी मेहनत तब और भी बढ़ जाती है जब आप किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को कोडिंग की मदद से बनाते है। इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में यह बताने वाला हु की आप कैसे बिना कोडिंग के एक एंड्राइड एप्लीकेशन को बना सकते है तो चलिए अब हम जान लेते है की आखिर एक Android App कैसे बनाए। 


Android App बनाने के लिए Steps

यहाँ हम एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए एक वेबसाइट का उपयोग करेंगे जिसका नाम Appsgeyser है । जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन को बना पाएंगे और यह एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए बहुत ही आसान और सरल तरीका है 


स्टेप 1 - सबसे पहले Appsgeyser वेबसाइट पर जाए  

सबसे पहले आपको एक लैपटॉप, कम्प्यूटर या फिर अपने स्मार्टफोन में Appsgeyser.com को ओपन कर लेना है और इसे आप ओपन करने के लिए अपने डिवाइस में किसी भी Browser का उपयोग कर सकते है। और जैसे ही यह वेबसाइट आपके सामने खुलती है आपको Create App For Free पर क्लिक कर देना है जैसा की निचे इमेज में दिखाया है। 



स्टेप 2 - App की केटेगरी को चुने

अब इस स्टेप में आपको अपनी एंड्राइड एप्प के लिए एक कैटेगोरी का चुनाव करना है क्युकी आप उसके अनुसार अपनी एप्प को बना पाएंगे परन्तु यहाँ मैं आपको ब्लॉग और वेबसाइट के लिए एंड्राइड App को बनाना बता रहा हु इसलिए मेने निचे वेबसाइट वाले ऑप्शन को चुना है आपका भी यदि ब्लॉग है तब आप इस ऑप्शन का चुनाव कर सकते है।                                                                



स्टेप 3 - अपने ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक डाले

इसके बाद आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट का लिंक डालना है जैसे ही आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक डालते है वैसे ही आपके ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक डालने पर साइड में जो मोबाइल का ऑप्शन दिखाई दे रहा है वहा पर प्रीव्यू दिखाई देने लगेगा जैसा की आप नीचे इमेज में देख रहे है। ऐसा करने के बाद आपको अपने एंड्राइड एप्प बनाने के लिए "Save" बटन पर क्लिक कर लेना है जिससे की आपका ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक सेव हो जाए ।                                                  



स्टेप 4 - सभी options को पूरी तरह से fillup कर ले

अब आपको अपने एंड्राइड एप्प के लिए सभी बताये गए ऑप्शन को fill-up कर लेना है और उसके बाद आपको Create Button पर क्लिक कर लेना है और यहाँ आप जो भी ऑप्शन को fiill - up करेंगे उनमे आप अपने अनुसार कुछ Customize कर सकते है जिससे की आप अपनी एंड्राइड एप्प अपने अनुसार बना सके               



स्टेप 5 - Gmail Id से SingUp करे 

अपने Gmail Id की मदद से आप इस वेबसाइट पर अपनी एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करने के लिए अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के लिए आपको Gmail Id से Singup करना होगा उसके बाद आपको बनाये गए Account में login करना है और आपके सामने एक Dashboard Open हो जाएगा जिसके बाद आपके Dashboard में Download और Send App To Email का ऑप्शन आएगा और आपके द्वारा बनाई एप्प को Download करने के लिए एक QR Code भी ओपन हो जाएगा दोनों Option की मदद से आप अपने द्वारा बाए गए Android App को आसानी से Download कर सकते है जैसा की नीचे इमेज बताया है। 

टिप्पणियाँ