Android app बना कर कमाए लाखो करोडो रूपये, जानिये हिंदी में
Android app बना कर कमाए लाखो करोडो रूपये, जानिये हिंदी में
दोस्तों क्या आप जानते है कि Google play store पर कितने Mobile app मौजूद है, क्या आप यह जानते है कि यह Business कितने लोग कर रहे है, आखिर लोग मोबाइल एप्प क्यों बनाते है, क्या Mobile app बनाने से Paisa मिलता है, यदि हम मोबाइल एप्प बनायेगे तो हमें Paisa कौन देगा, हम मोबाइल ऐप्प से कितना पैसा कमा सकते है- इस तरह के सभी सवालो के जवाब हम इस लेख में जानने वाले है.
दोस्तों आज के समय में All over the world में अरबो Smartphone users है. यदि स्मार्टफोन की बात करे तो बात आती Mobile app की. जिस तरह स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है, उसी तरह रोजाना लाखो Mobile app भी Publish किये जा रहे है. इसके चलते App Developer मोबाइल एप्प बनाकर लाखो-करोडो रुपये कमा रहे है, और हम उनके बनाये मोबाइल एप्प से मनोरंजन कर रहे है.
हम अपने Smartphone में जितने भी Apps उपयोग कर रहे है, उससे उस App creators की अच्छी खासी कमाई हो जाती है. क्या आप यह जानते है कि वे सभी App creators मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाते है? क्या आप यह जानते है कि App Owners को पैसे कौन देता है? यदि आप इसके बारे में नहीं जानते है, तो आइये इसके बारे में हम आगे जानते है.
ऐप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है, जानिये पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप
1. यदि आप एक Smartphone users है, तो आपने देखा होगा कि जो Free app होते है उसमे कुछ Advertisement चलते रहते है, उन Advertisement से App Owners की कमाई होती है. जितने अधिक विजिटर, जितने ज्यादा लोग उनके Apps install करते है, जितने ज्यादा लोग उनके बनाये Apps का उपयोग करते है उतनी ही ज्यादा उनकी Earning होती है. ऐप्प पर Advertisement दिखाने के लिए अधिकतर ऐप के मालिक Admobi का ही उपयोग करते है.
2. मोबाइल ऐप्प के द्वारे Product Sell किये जाते, जैसे Amazon App, Flipkart App, Paytm App, Jabong App, eBay App आदि. इस तरह के कई ऐप्प अपने कंपनी के Product sell करके पैसे कमाते है.
3. कुछ App developer सिर्फ दूसरे के लिए एप्प बनाते है और उनके द्वारे पैसे कमाते है. जैसे Business Apps, Games Apps, Website Apps आदि. उन्हें जितने अधिक ऐप्प बनाने के आर्डर मिलते है, वे जितने अधिक एप्प बनाते है उतनी अधिक उनकी कमाई होती है.
4. कुछ लोग App sell करके पैसा कमाते है. जैसे कुछ लोग एप्प बनाकर रखते है उन्हें थोड़ा प्रमोट करते है और फिर उन्हें अच्छी कीमत से सेल कर देते है. यह काम भी आजकल खुप चलता है.
यह भी जरुर पढ़े- एप्प डेवलपमेंट में करियर कैसे बनाये
कैसे बनाये Mobile Apps? – कैसे बनाये Android Apps?
दोस्तों यदि आप App Development Business करना चाहते है तो एप्प डेवलपमेंट सीखना चाहिए. यदि आप या Business mobile app बनाना चाहते है तो आपको किसी अच्छे App developer से मिलकर अपने जरुरत के अनुसार एप्प बनाना चाहिए.
या फिर आप खुद अपना मोबाइल एप्प बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Programming सीखना होगा, या App Development के लिए क्लास लगानी होगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंटरनेट पर कुछ ऐसे वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप फ्री में अपना Mobile app बना सकते है.
जी हां, यह बिल्कुल सच है कि आप बिना किसी Programming या App Development Knowledge के बहुत ही आसानी से, कुछ ही स्टेप फॉलो करके, बिना किसी को पैसे दिए या बिना पैसे खर्च किये, आप अपना खुद का मोबाइल एप्प फ्री में बना सकते है.
हमने इसके बारे में इसी वेबसाइट पर “फ्री में अपना मोबाइल एप्प कैसे बनाए” इसके बारे में एक लेख प्रकाशित किया है. जिसमे स्टेप बाय स्टेप फ्री में मोबाइल एप्प बनाने का तरिका बताया गया है. आप वह लेख नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है और मोबाइल एप्प बनाना सीख सकते है.
टिप्पणियाँ