फ्री में खुद का Android App कैसे बनायें - Google Play Store Par App Kaise Upload Kare in 2021

 

मोबाइल आज कल daily इस्तेमाल में बहुत लाया जाता है लगभग हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और हर एक व्यक्ति मोबाइल ऐप का इस्तेमाल जरूर करते है ऐप download करने लिए लोग play Store में और iOS Store जाते है क्या आपको पता App कौन और क्यों बनाते है आपको बता दु की ऐप को User के मुताबिक बनाया जाता है जैसा यूजर चाहते है वैसा App Creator ऐप पब्लिश करता है जिसे यूजर को किसी काम को करने में आसानी हो इसलिए ऐप बनाये जाते है.

पर क्या आपको पता है कि अपना खुद का Android App कैसे बनाये अगर आप नही जानते है तो आइये आपको बताते है हम ऐप कैसे बनाये App बनाने के लिए कोडिंग की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है पर अभी के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो हमारे फ्री में App बनाकर देती है अगर आप भी जानना चाहते है ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को अंतिम तक पढें.


कई सारे वेबसाइट जो paid और Professional ऐप बनाते है उनके लिए हमें कुछ पैसे Paid करने होते है तभी हम प्रॉफेशनल एप्प बना सकते है लेकिन कुछ Apps ऐसे है जिन्हें हम फ्री में बना सकते है.


Free Android App बनाने वाली वेबसाइट

हमने आपको यहाँ कुछ वेबसाइट बताये है जो कि फ्री में हमे App बनाकर देती है इन वेबसाइट के जरिये आप आसानी से ऐप बना पायेंगे बिना कोडिंग सीखे ये सारे वेबसाइट बहुत अच्छे और trusted है.


ऊपर बताये गए 5 वेबसाइटों के द्वारा आप फ्री मे अपना ऐप बना सकते है ये सारे वेबसाइट बहुत अच्छे Trusted है इनपर आप अपने मुताबिक app बना पायेंगे.


Appsgeyser से फ्री में App कैसे बनाये

इस वेबसाइट से ब्राउज़र, मेसेंजर, गेम, टीवी, क्विज, मीडिया प्लेयर, म्यूजिक प्लेयर, बुक रीडर, आदि जैसे ऐप बना सकते है आइये स्टेप वाइज जानते है.


Step #1. Appsgeyser वेबसाइट पर जाएं.

सबसे पहले Appsgeyser के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Create App for free पर क्लिक करना है.

फ्री में खुद का Android App कैसे बनायें

Step #2. Apps का प्रकार चुनें

आप किस प्रकार के ऐप बनाना चाहते है उसका चुनाव करे जैसे Website, Player, Tv, Browser, Quiz, Wallpaper, Video Call and chat, Photo Editor आदि जैसे कई सारे ऑप्शन है आप जिस type का ऐप बनाना चाहते है उन पर क्लिक करें.

Appsgeyser से फ्री में App कैसे बनाये

Step #3. Url Enter करें ( अगर वेबसाइट का ऐप बना रहे हो तब )

अगर आप अपने वेबसाइट का ऐप बना रहे है तो अपने ब्लॉग का URL एंटर कीजिये और Save पर क्लिक किजिये अगर किसी और तरह की अप्प बना रहे है तो URL की जरूरत नही होगी.

Appsgeyser से फ्री में App कैसे बनाये

Step #4. App की जानकारी Fill करें.

अब आपको ऐप की जानकारी को fill करने है  जैसे

1. App Setting में अपने blog के hosting का चयन करें और Action Bar अपने मुताबिक on या off करें.

2. App का नाम Enter करें.

3. App का icon upload करें.

Appsgeyser से फ्री में App कैसे बनाये

Step #5. Create पर क्लिक करें.

ऊपर दिए हुए सारे ऑप्शन Complete कर लेते है तब Create पर क्लिक कीजिये.


Step #6. अपने Email या Facebook से log in करें.

Create पर क्लिक करते है आपको Log In का ऑप्शन आयेगा आपको अपने फेसबुक या ईमेल आईडी से लोग इन कर लेना है log in successful होते है आपका App Create हो जायेगा.


अब आपका ऐप बनकर तैयार है आप जब Appsgeyser  के Dashbord में आपको ऊपर की साइड में आपको आपका आप्लिकेशन दिखेंगे डाउनलोड की सिम्बल पर क्लिक कर  उसे डाउनलोड कर सकते है अब सोच रहे होंगे कि App banakar paise kaise kamaye

 

Application बन जाने पर आप उसे play store में भी पब्लिश कर सकते है उसके लिए आपको प्ले स्टोर को सब्सक्राइब करना होगा जिसके बाद आप अपने App को play स्टोर में पब्लिश कर पायेंगे और 


Google Play Store Par App Kaise Upload / Publish Kare

Play store को सभी लोग जानते है इसलिए सभी लोग किसी भी ऐप को प्ले स्टोर में ढूँढते है हमे भी अपने ऐप को प्ले स्टोर में अपलोड करना बहुत ही जरूरी है ताकि यूज़र्स हमारे ऐप को भी ज्यादा से ज्यादा install करें.

Step 1: Google Play Developer Console open करें

सबसे पहले आपको Https://Play.Google.Com/Apps/Publish/Signup/ (Google Play Developer Console) पर जाकर Email ID और Password डालकर Log In करना है.

Step 2: Log in और payment करें

Log in आप अपने Google से या email id से एंटर करके sign up कर सकते है अब आपको 25 Dollar payment करने होंगे.

Step 3: Apk फ़ाइल select करें

अब आप Adding A New Application पर करना है फिर आपके सामने एक Window Open होगी वंहा से आपको Language और Apps के नाम दे इसके बाद आपको Upload Your First Apk To Production पर जाना है इसके बाद आप अपना Apk File Select करे और Upload करे.

Step 4: Screenshots और Description डाले

अब आपके सामने Successful का मैसेज आयेगा इसके बाद आप अपने App के बारे में Discription दीजिये जो Playstore पर Show होगा इसके बाद आप यहाँ अपने App का Screenshot डाले, Icon डाले और इसके बाद पूरी Deail fill कर दीजिये.

Step 5: Publish This App पर क्लिक करे

इसके बाद आप Pricing And Distribution पर Click करके Paid या Free भी दे सकते है Screen के Top Right Corner पर आपको एक Option दिखेगा Publish This App पर Click कर दे .


Play store में अपने App को publish करके पैसे कमा सकते है जिसके लिए Advertisements, Sponsorship, In-App purchases, Affiliate Marketing, Referral Marketing, Offerwall इन सब के जरिये आप अच्छे पैसे कमा सकते है इन सब मे से सबसे अच्छा तरीका है Advertisements है.


निष्कर्ष

आज हमने सीखा की अपना खुद का App कैसे बनाये और उसे play store में publish कैसे करें इस जानकारी से जुड़ी कोई भी Doubt हो तो आप हमें comment करके पूूूछ सकते है ये जानकारी आपको अच्छा लगाा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें।


ये भी पढ़े :-

B

ABOUT US


टिप्पणियाँ